नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की सख्ती के बावजूद राजधानी में सट्टा कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। आलम यह है कि व्हाट्सएप ग्रुप (WhatsApp) पर भी धड़ल्ले से सट्टा खिलवाया जा रहा है। ऐसे ही एक गिरोह का भंडाफोड़ दिल्ली पुलिस ने किया है। लेकिन, दिल्ली पुलिस को इस सट्टा किंग को काबू करने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। करीब दो किलोमीटर की दौड़ लगाने के बाद पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। पूछताछ के बाद इस सट्टा किंग ने जो खुलासा किया है, उससे पुलिस भी हैरान है।
सट्टा खेलने वालों की संख्या देखकर पुलिस सकते में
मीडिया से बातचीत में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी महबूब के पास सट्टा खेलने वालों की सूची लंबी है, जो कि हजारों की संख्या में है। आरोपी के पास से 6000 रुपये की नकद सट्टा राशि बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपी ने यह भी खुलासा किया कि वो सट्टा खेलने के लिए लोगों को बरगलाता था। किसी को सट्टा नहीं खेलना आता, तो उसकी ट्रेनिंग भी देता था। पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से एक बड़े सट्टा रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। इस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।