कोरबा। गुरुवार को माइनिंग डिपार्टमेंट में रेत तस्करो का दिन भर जमवाड़ा लगा रहा। बाउजूद इसके रेत तस्करी में जब्त वाहन नही छूट पाया।
दरअसल बालको प्लांट को मिक्स क्रंकीट सप्लाई करने वाले एसीसी इंडिया के प्लांट में सहायक खनिज अधिकारी की टीम ने मंगलवार को सुबह सुबह छापेमार कार्रवाई की थी। माइनिंग अफसर की कार्रवाई के बाद रेत तस्कर भारत नाट्यम करने लगे थे। किसी ने हाइप्रोफाइल एप्रोच से लगाया तो किसी ने जिला अध्यक्ष से बात कराया लेकिन गाड़ी नही छूटी तो अब वैध तरीके से गाड़ी छोड़वाने के लिए गुरुवार को दिनभर माइनिंग दफ्तर में जमे रहे। हालांकि उनका गाड़ी छोड़वाने की मंशा कामयाब नही हो सकी।
32 गाड़ी हुआ है जब्त
खबरीलाल की माने तो खनिज विभाग एसीसी के गेट के पास से रेत लोड 32 गाड़ियां जब्त किया था। जो अलग अलग अवैध रेत घाट से रेत निकालकर परिवहन कर रहे थे। जिसकी सूचना पर माइनिंग की टीम ने रॉयल्टी पर्ची मांगना शुरू किया तो सभी वाहन चालक जीपीएस से गाड़ी लॉक कर मौके से भाग निकले थे। जब्त गाड़ियों को थाना तक ले जाने के माइनिंग की टीम को काफी मशक्कत करना पड़ा था।
11 हाइवा में भी लगे थे परिवहन में
बताते चले कि चाम्पा , कुदमुरा बम्हनीनडीह से रेत परिवहन करने वाले 11 हाइवा को भी जब्त किया गया है। जब्त वाहनो से वैध दस्तावेज की मांग करने पर तस्करो के तोते उड़ गए थे। अब जब्त गाड़ियों को छुड़वाने के लिए खनिज माफिया तीन दिन से एड़ी चोटी का जोर लगा रहे है।
पहली बार हुई है बड़ी कार्रवाई
खनिज विभाग की टीम में पहली बार बड़ी कार्रवाई करते हुए सत्ता और विपक्ष के कारोबारियों की गाड़ी को पकड़ा है। जब्त गाड़ियों को छुड़वाने के लिए कई पैंतरा आजमाने के बाद अब वे सिस्टम में आकर गाड़ी छोड़वाने का प्रयास कर रहे है।