रायपुर।Sahu Samaj Adamant: कवर्धा के लोहारीडीह में हुई हिंसा को लेकर साहू समाज ने अपने तेवर कड़े कर दिए हैं। इस हिंसा में मारे गए तीनों व्यक्तियों के परिवारों के लिए साहू समाज ने सरकार से एक-एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की है।
प्रदेश साहू समाज के अध्यक्ष, टहल साहू, ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कवर्धा के पूर्व SP डॉ. अभिषेक पल्लव पर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ FIR दर्ज करने और निलंबित करने की मांग की है। समाज ने राज्य सरकार को एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी है कि अगर मांगे पूरी नहीं की गईं, तो वे आंदोलन की राह पर जाएंगे।Sahu Samaj Adamant
इस घटना में स्थानीय साहू समाज संघ ने भी प्रमुखता से अपनी मांगें रखी हैं। संघ ने प्रशांत साहू की मौत के मामले में दोषी पुलिस अधिकारियों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है। इसके अलावा, शिवप्रकाश और रघुनाथ की मौत की न्यायिक जांच की मांग भी जोर पकड़ रही है। तीनों मृतक साहू समाज से संबंधित थे, और इसी कारण समाज ने इन मौतों पर विस्तृत न्यायिक प्रक्रिया की मांग की है।
बता दें कि रविवार को साहू समाज की 16 सदस्यीय जांच समिति लोहारीडीह पहुंची, जहां उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और घटना का सिलसिलेवार विवरण लिया। समिति ने मौजूदा हालात और प्रशासनिक कदमों पर भी चर्चा की। समाज का कहना है कि अगर जल्द ही न्याय नहीं मिला, तो उग्र आंदोलन करेंगे।Sahu Samaj Adamant