Featuredदेशसामाजिक

Russia Ukraine War: रूस के मिसाइल अटैक में यूक्रेन का F-16 तबाह, पायलट की मौके पर मौत

Russia Ukraine War: कीव। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रविवार की सुबह रूस ने यूक्रेन पर भीषण मिसाइल और ड्रोन हमला किया। इस हमले में यूक्रेन का एक F-16 लड़ाकू विमान पूरी तरह नष्ट हो गया और पायलट की मौत हो गई। यह जानकारी यूक्रेनी सेना ने दी है। यह घटना उस समय हुई जब रूस ने पश्चिमी, दक्षिणी और मध्य यूक्रेन के इलाकों में लगभग 500 अलग-अलग हवाई हथियारों से रातभर हमला किया, जिसमें ड्रोन, क्रूज मिसाइलें और बैलिस्टिक मिसाइलें शामिल थीं। अब तक की तीसरी ऐसी घटना है। बता दें, अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने हाल ही में यूक्रेन को ये आधुनिक फाइटर जेट्स उपलब्ध कराए थे।

 

Russia Ukraine War: यूक्रेनी वायुसेना के अनुसार, पायलट ने सात हवाई लक्ष्यों को सफलतापूर्वक नष्ट किया, लेकिन आखिरी लक्ष्य पर हमला करते समय उसका विमान गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया और नियंत्रण खोने लगा। वायुसेना ने बताया कि पायलट ने विमान के सभी हथियारों का उपयोग करके इन लक्ष्यों को मार गिराया था। हालांकि, अंतिम हमले के दौरान विमान को भारी नुकसान पहुंचा, जिससे वह तेजी से ऊंचाई खोने लगा। पायलट ने विमान को आबादी वाले इलाके से दूर ले जाने का प्रयास किया, लेकिन इजेक्ट नहीं कर सका, जिस वजह से उसकी मौत हो गई।

 

Russia Ukraine War: इन हमलों में 6 लोग घायल

स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, यूक्रेन के कई शहरों, जिनमें ल्वीव, पोल्टावा, मायकोलाइव, डनिप्रोपेट्रोव्स्क और चेरकासी पर भीषण हमले हुए हैं। इन हमलों में कई आवासीय भवनों और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है। इन घटनाओं में कम से कम 6 लोग घायल हुए हैं। यूक्रेनी सैन्य बलों के अनुसार, रूस ने इस दौरान कुल 477 ड्रोन और 60 मिसाइलें दागीं। यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली ने इनमें से 211 ड्रोन और 38 मिसाइलों को मार गिराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button