Road Accidents Rescue : कोरबा में 1200 से अधिक मवेशियों को पहनाई गई रेडियम पट्टी…! सड़क दुर्घटनाओं से बचाव की पहल
जय मां सर्वमंगला गौ सेवा धाम की पहल

कोरबा, 19 जुलाई। Road Accidents Rescue : जय मां सर्वमंगला गौ सेवाधाम कोरबा द्वारा चौथे वर्ष भी सड़क पर विचरण करने वाले गौवंशों की सुरक्षा के लिए विशेष पहल की गई है। सेवाधाम के गौ सेवकों ने कटघोरा, भैसमा, पताढ़ी, पहंदा, सरगबुंदिया, बांकीमोंगरा, कोहड़िया, सर्वमंगला रोड, पुराना बस स्टैंड, सीतामणी जैसे क्षेत्रों में 1200 से अधिक मवेशियों के गले में रेडियम पट्टी बांधी है।
यह रेडियम पट्टी रात के समय चमकती है, जिससे सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को दूर से ही मवेशी नजर आ जाते हैं और दुर्घटना की आशंका कम हो जाती है। गौ सेवा धाम के कार्यकर्ताओं ने यह कार्य पूरी तरह जन सहयोग के माध्यम से किया है। संस्था ने आमजन से अपील की है कि वे इस नेक कार्य में आगे भी सहयोग करें।
गौ सेवाधाम ने कहा है कि इस प्रकार की पहल भविष्य में भी जारी रहेगी, जिससे गौवंशों की जान की रक्षा हो सके और सड़क हादसों में कमी लाई जा सके। साथ ही पशुपालकों से भी आग्रह किया गया है कि वे अपने मवेशियों को खुले में न छोड़ें और उन्हें सुरक्षित स्थान पर बांध कर रखें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा या दुर्घटना से बचा जा सके।
संस्था ने सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है और शहरवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस अभियान से जुड़कर इसे सफल बनाएं।