Featuredदेशराजनीति

Riot in Parliament: राहुल गांधी के धक्का देने से भाजपा सांसद सिर फूटा, बहने लगा खून, देखें जवाब में राहुल क्या कहा

नई दिल्ली। Riot in Parliament: संसद में अमित शाह के आंबेडकर के ऊपर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान धक्का लगने से बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी हो गए हैं। भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने दावा किया है कि राहुल गांधी धक्का देने से उन्हें चोट लगी है।

Riot in Parliament: धक्का मुक्की में प्रताप चंद्र सारंगी को माथे में चोट लगी है। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें व्हीलचेयर पर बिठाकर इलाज के लिए ले जाया गया। यह घटना संसद में मकर द्वार पर हुई। बता दें कि प्रताप चंद्र सारंगी ओडिशा के बालासोर से भाजपा सांसद हैं।

Riot in Parliament: भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी का कहना है कि वह सीढ़ियों के पास खड़े थे। इसी दौरान राहुल गांधी वहां पर पहुंचे और एक सांसद को धक्का दे दिया। राहुल गांधी के धक्के से वह सांसद लड़खड़ाए और मेरे ऊपर आकर गिर पड़े। नीचे गिरने के चलते भाजपा सांसद के माथे पर गहरी चोट लगी है। इस बीच फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत का भी दावा सामने आया है। आज तक के मुताबिक मुकेश राजपूत का कहना है कि राहुल गांधी ने उन्हें धक्का दिया था।

Riot in Parliament: जवाब में क्या बोले राहुल गांधी

इस बीच राहुल गांधी का भी बयान सामने आया है। राहुल गांधी ने कहाकि आपके कैमरे में सब होगा। पार्लियामेंट की एंट्रेंस से मैं अंदर जाने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान भाजपा के सदस्य मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे, धकेल रहे थे और मुझे धमका रहे थे।

Riot in Parliament: ने आगे कहा कि धक्का-मुक्की से हमें कुछ होता नहीं है। उन्होंने कहाकि पार्लियामेंट के अंदर जाना हमारा अधिकार है। उन्होंने कहाकि यह लोग संविधान पर हमला कर रहे हैं। आंबेडकर जी की मेमरी का अपमान कर रहे हैं।

Riot in Parliament: बता दें कि इंडिया गठबंधन अमित शाह के आंबेडकर के ऊपर टिप्पणी को लेकर सदन के बाहर प्रदर्शन कर रहा है। विपक्ष माफी की मांग करते हुए प्रोटेस्ट मार्च भी किया। इंडिया गठबंधन के सांसद नीले कपड़े पहनकर यहां पहुंचे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button