बिलासपुर।मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहे रॉयल एलिगेंस रॉयल हाइट के रहवासियों ने रामा वर्ल्ड के खिलाफ आंदोलन करते हुए चक्का जाम कर दिया। जिसके चलते परसदा जाने वाली सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। सूचना जैसे ही पुलिस एवं प्रशासन को मिली, सभी दौड़े भागे मौके पर पहुँचे।
बिलासपुर रायपुर नेशनल हाईवे स्थित रामा ग्रुप की रॉयल एलिगेंस एवं रॉयल हाइट्स के रहवासियों ने बुधवार सुबह चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम कर रामा वर्ल्ड के खिलाफ धरने पर बैठे लोगों ने एक सुर में कहा कि उन्हें रामा वर्ल्ड के द्वारा ठगा गया है।
वे लोग रॉयल एलिगेंस एवं रॉयल हाइट्स में निवास तो कर रहे हैं। लेकिन वर्षों से सड़क, नाली और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस रहे हैं।अधिवक्ताओं और शिक्षकों का आरोप है कि रामा वर्ल्ड के द्वारा कहा गया था कि उनके द्वारा यहां सड़क नाली एवं बिजली की व्यवस्था की जाएगी,,जो अब तक नहीं हो सकी है।इसलिए सभी रामा वर्ल्ड के खिलाफ आक्रोशित हैं।
मौके पर मौजूद तहसीलदार गरिमा ठाकुर ने बताया कि अधिकारियों की उपस्थिति में कालोनाइजर को स्पष्ट चेतावनी देकर तमाम मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही असमाजिक तत्वों पर अंकुश लगाकर कार्यवाही करने पुलिस को भी कहा गया है। लम्बे समय से नारकीय जीवन जीने को मजबूर क्षेत्रवासियों के रामा वर्ल्ड के खिलाफ धरना प्रदर्शन एवं चक्काजाम करने के बाद परसदा में स्कूल बसों और हाइवा सहित छोटी गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी। हालांकि अधिकारियों की समझाइश के बाद धरना व चक्काजाम समाप्त हुआ।