रायपुर। सीजी पीएससी 23 परीक्षा में गड़बड़ी के मामले में गिरफ्तार पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी और व्यापारी एसके गोयल की न्यायिक रिमांड बढ़ा दी गई है। अब दोनों 20 दिसंबर तक जेल में रहेंगे। आज उनकी न्यायिक रिमांड की अवधि समाप्त होने पर उन्हें सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से रिमांड बढ़ाने का आदेश दिया गया।
इस बीच, सीबीआई ने इनसे हुई पूछताछ के आधार पर कल पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक के राजनांदगांव स्थित घर पर छापा मारा। बता दें इससे पहले भी सितंबर में आरती वासनिक के घर पर छापेमारी और पूछताछ हो चुकी है।