RBI, National Electronic Funds Transfer, Tax Collection, March 31, FY 2024
RBI: Banks will remain open on Saturday-Sunday also, these facilities including National Electronic Funds Transfer will continue
नई दिल्ली। RBI: आरबीआई ने 30 मार्च शनिवार और 31 मार्च को रविवार के दिन बैंक खुले रहने का आदेश दिया है। इस दिन सिर्फ वो बैंक ही खुलेंगे जहां टैक्स कलेक्शन का काम होगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इन बैंकों को टैक्स जमा करने के लिए खुला रखने का निर्देश दिया है।
RBI: 31 मार्च को रविवार के दिन चालू वित्त वर्ष का अंतिम दिन है। आरबीआई के मुताबिक, भारत सरकार ने सरकारी प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित बैंकों की सभी शाखाओं को 31 मार्च को लेनदेन के लिए खुला रखने के निर्देश दिए हैं। 31 मार्च को वित्त वर्ष की समाप्ति है। इसलिए इस दिन संबंधित बैंकों के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की गई हैं। नए वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत 1 अप्रैल 2024 से हो जाएगी।
RBI: वित्त वर्ष की समाप्ति पर सभी सरकारी ट्रांजेक्शन दर्ज होते है। आरबीआई ने एजेंसी बैंकों को खुला रहने के लिए कहा है। एजेंसी बैक वह होते हैं जिसमें सभी सरकारी लेनदेन किए जाते हैं। एजेंसी बैंक आम दिनों के जैसे ही हिसाब से ही खुले रहेंगे। नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर के साथ ही रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट की सुविधाएं भी जारी रहेगी।