RBI Governor Shaktikanta Das: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास का दूसरी बार कार्यकाल बढ़ा सकती है सरकार, 20 नवंबर के बाद जारी हो सकती है अधिसूचना
नई दिल्ली। RBI Governor Shaktikanta Das: केंद्र सरकार आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल बढ़ा सकती है। मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बताया कि किसी अन्य उम्मीदवार पर विचार नहीं किया जा रहा है, न ही शक्तिकांत दास के उत्तराधिकारी को चुनने के लिए कोई चयन समिति गठित की गई है। इसलिए, मौजूदा आरबीआई गवर्नर का कार्यकाल बढ़ाए जाने की संभावना है।
RBI Governor Shaktikanta Das: एक अन्य सूत्र ने कहा कि शक्तिकांत दास के विस्तार की घोषणा 20 नवंबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद सार्वजनिक की जाएगी। हालांकि अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री द्वारा लिया जाएगा।
12 दिसंबर, 2018 को संभाला था आरबीआई गवर्नर का पद
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास वित्त मंत्रालय के पूर्व सचिव थे, जिन्होंने 12 दिसंबर, 2018 को भारतीय रिज़र्व बैंक के 25वें गवर्नर के रूप में कार्यभार संभाला था। उन्होंने 15वें वित्त आयोग के सदस्य के रूप में भी काम किया है और भारत के G20 शेरपा थे। वित्त मंत्रालय में अपने लंबे कार्यकाल के दौरान, दास सीधे तौर पर आठ केंद्रीय बजट की तैयारी से जुड़े थे।
RBI Governor Shaktikanta Das: शक्तिकांत दास ने विश्व बैंक, एशियाई विकास बैंक (ADB), न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) और एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (AIIB) में भारत के वैकल्पिक गवर्नर के रूप में भी काम किया है। उन्होंने IMF, G20, BRICS, SAARC आदि जैसे अंतर्राष्ट्रीय निकायों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।