यूपी
Private Nursing Homes : नर्सिंग होम में डॉक्टरों और स्टाफ की लापरवाही…! बच्ची को लगाया गलत तरीके से इंजेक्शन…अब काटना पड़ेगा नवजात का हाथ
थाने में शिकायत, CMO को भेजा जांच पत्र
ग्रेटर नोएडा/उत्तर प्रदेश, 22 अक्टूबर। Private Nursing Homes : दादरी थाना क्षेत्र स्थित एक निजी नर्सिंग होम में डॉक्टरों और स्टाफ की लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि नर्सिंग होम में इलाज के दौरान एक नवजात बच्ची को गलत तरीके से इंजेक्शन लगाया गया, जिससे उसका हाथ इतना अधिक संक्रमित हो गया कि अब हाथ काटने की नौबत आ गई है।
परिजनों के मुताबिक, 5 अक्टूबर को जन्मी बच्ची को तबीयत बिगड़ने पर 9 अक्टूबर को दादरी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। पिता शिवम भाटी, निवासी ग्राम चिटहैरा, का आरोप है कि नर्सिंग होम के स्टाफ ने गलत ढंग से इंजेक्शन लगाया, जिससे बच्ची का हाथ नीला पड़ने लगा और उसमें सूजन आ गई।
हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने बच्ची को बिना स्पष्ट जानकारी दिए दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया, जहां पट्टी खोलने पर पता चला कि हाथ गलने की स्थिति में पहुंच चुका है।



