
Raipur City News: रायपुर। राजधानी रायपुर के आमानाका थाना इलाके में महिंद्रा शोरूम के सामने एक थार वाहन के अंदर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने बताया कि शव दो से तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
Raipur City News: सूचना मिलते ही पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए मेकहारा भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिल रहे हैं कि युवक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हो सकती है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर चुकी है।
Raipur City News: मृतक की पहचान नहीं होने के कारण पुलिस ने आसपास के लोगों और शोरूम कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस टीम मृतक के कपड़े, व्यक्तिगत सामान और वाहन की जांच कर रही है ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। महिंद्रा शोरूम के आसपास सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
Raipur City News: पुलिस सूत्रों ने बताया कि शव की हालत को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की मौत कम से कम दो से तीन दिन पहले हुई थी। शव का पोस्टमार्टम कर पुलिस को मौत के सही कारण का पता लगेगा।