Featuredछत्तीसगढ़

रायपुर सिटी न्यूज: शहर में जाम लगने वाले जंक्शनों का हाल जानने सड़क पर उतरे डीएम और पुलिस कप्तान

0.पीली बिल्डिंग, अवंतिबाई चौक, तेलीबांधा चौक, श्रीराम मंदिर तिराहा पर ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर शहर में पीक आवर्स में जाम लगने वाले स्थानों का जायजा लेने शनिवार कलेक्टर गौरव कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा की टीम के साथ पीली बिल्डिंग, अवंतिबाई चौक, तेलीबांधा चौक, श्रीराम मंदिर तिराहा पर ट्रैफिक जाम की हालात से निपटने मौके का जायजा लिया। इस दौरान, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजेश शर्मा कार्यपालन अभियंता, देवेन्द्र पटेल, एसडीएम रायपुर, गुरजीत सिंह उप पुलिस अधीक्षक रायपुर एवं राजेश नशीने, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान डीएम की टीम ने शहर में पीली बिल्डिंग तिराहा फाफाडीह देवेन्द्र नगर मार्ग, अवंति बाई चौक, तेलीबांधा थाना के सामने मेक इन इंडिया चौक एवं श्रीराम मंदिर तिराहा का भ्रमण किया गया । उक्त स्थानों पर यातायात संचालन में आ रही कठिनाई, जाम लगने के कारण एवं उपाय के संबंध में बारिकी से चर्चा करते हुए दोनों अधिकारियों ने यातायात व्यवस्था बनाने संबंधित एजेंसियों को जरूरी निर्देश दिए।

कलेक्टर ने मौके जांच कर पीली बिल्डिंग तिराहा में पंडरी की ओर जाने वाले मार्ग के मुहाना जो सकरा है उसको चौड़ीकरण करने निर्देशित किया गया। उन्होंने अवंति बाई चौक से अनुपम नगर चौक जाने वाले मार्ग की ओर किनारे में स्थित अतिक्रमण को हटाने, किनारों का चौड़ीकरण, चौक से क्रिस्टल आर्केड की ओर 50 मीटर तक मार्ग विभाजक निर्माण करने निर्देश दिए।

उन्होंने तेलीबांधा थाना चौक के सामने व्हीआईपी टर्निंग की ओर से शहर की ओर प्रवेश करने वाले मार्ग के आईलैण्ड को छोटा कर प्रवेश मार्ग को चौड़ा करने, झाड़ियों की कटाई करने निर्देश दिए गये साथ ही अवंति बिहार तिराहा से कृष्ण कुंज के सामने से सर्विस रोड बनाकर तेलीबांधा थाना के सामने सर्विस रोड को जोड़ने के लिए प्रस्ताव बनाकर कार्य करने निर्देश दिए।

इसके अलावा श्रीराम मंदिर के साथ विकेण्ड में लगने वाले जाम के निराकरण हेतु पार्किंग स्थल से श्रीराम मंदिर तक पैदल पहुँच हेतु फुट ओवरब्रिज या सब-वे जो भी उपयुक्त हो बनाये जाने का प्रस्ताव तैयार करने निर्देश दिए ताकि माना विमानतल की ओर जाने वाले वाहन निर्बाध आवागमन कर सके। दोनों अधिकारियों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को बताए गए कार्यो को त्वरित अमल में लाने के लिए निर्देशित किया गया।

Related Articles

Back to top button