रायपुर। Raipur City Crime: राजधानी रायपुर के भाठागांव अंतरराज्यीय बस स्टैंड में एक युवक ने दूसरे युवक को चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया। आनन फानन में पीड़ित युवक को मेकाहरा में भर्ती कराया गया। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
Raipur City Crime: जानकारी के अनुसार, घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र के भाठागांव स्थित बस स्टैंड का है। जहां दो युवकों के बीच बस में सवारी बैठाने को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने बैजनाथपारा से अपने साथियों को बुलाकर रोशन नामक एक हॉकर को चाकू मार दिया। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फरार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई।