Raipur City Crime : रायपुर। राजधानी रायपुर के कबीर नगर इलाके से पुलिस ने अफीम तस्करी का खुलासा करते हुए 60 वर्षीय ट्रांसपोर्टर सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। डीडी नगर पुलिस ने यह कार्रवाई की और आरोपियों के पास से लगभग 8 लाख रुपये की अफीम बरामद की।
Raipur City Crime : बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति अवैध अफीम तस्करी कर रहे हैं। इस सूचना पर एंटी क्राइम यूनिट और डीडी नगर पुलिस ने संयुक्त रूप से नाकेबंदी की और जांच के दौरान आरोपियों से 545 ग्राम अफीम, 20 हजार रुपये नकद और चार मोबाइल फोन बरामद किए। गिरफ्तार आरोपियों में अमरीक सिंह किशोर दमानी, राधेश्याम चौहान और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं।
Raipur City Crime : पुलिस ने बताया कि आरोपी अमरीक सिंह कबीर नगर का निवासी है और ट्रांसपोर्ट का काम करता है, जबकि अन्य दो आरोपी रतलाम, मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत राजधानी में तस्करों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।