
रायपुर। Raipur City Crime: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अब बुर्कावाले चोर की इंट्री हो गई। जो थोक कपड़ा पंडरी स्थित श्री शिवम कपड़ा शोरूम में 30 लाख की चोरी कर फारार हो गया। फिल्मी स्टाइल हुई चोरी का पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया। फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोर कैसे शोरूम के भीतर बुर्का पहनकर घुसा। वहां के कर्मचारियों से बातचीत की.. फिर अचानक चोर लोगों की नजरों से गायब हो गया।
Raipur City Crime: अगले दिन सुबह शोरूम के काउंटर का लॉकर टूटा मिला तो पता चला कि कैश काउंटर से चोर ने करीब 30 लाख रुपए उड़ा दिए थे। इसके बाद आरोपी 5वें माले की छत से रस्सी के सहारे शोरूम से बाहर निकला और भाग गया। पुलिस के अनुसार उतरते समय रस्सी भी टूट गई जब चोर तीसरे माले तक पहुंचा था। तभी धड़ाम से जमीन पर गिर गया। जिससे चोर के पैर टूटने की आशंका है। चोरी के ये घटना 1 अप्रैल के दरमियानी रात की है।
Raipur City Crime: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 31 मार्च और 1 अप्रैल की देर रात हुई है। चोर शोरूम के भीतर रात करीब 9:30 बजे दाखिल हुआ था। कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि उसने बुर्का पहना हुआ था। हालांकि बुर्का पहने होने से उस पर शक भी हुआ लेकिन, वह अचानक गायब हो गया। कुछ देर उसे खोजने के बाद सभी कर्मचारी शोरूम बंद करके घर चले गए।
Raipur City Crime: कैश काउंटर का ताला टूटा, गायब थे पैसे
अगले दिन कर्मचारी शोरूम में वापस पहुंचे तो काउंटर का लॉक टूटा हुआ था। उसमें रखे हुए करीब 30 लाख रुपए गायब थे। शोरूम में हड़कंप मच गया, पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों से बारीकी से पूछताछ की।
पुलिस की शक है कि उतरते समय हड़बड़ाहट में थी भी टूट गई। चोर तीसरे माले तक ही उतर पाया था। तभी धड़ाम से जमीन पर गिर गया।
Raipur City Crime: पहले माले के स्टोर रूम में छिपा था शातिर, लेडिस की आवाज निकालने में माहिर
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि चोर ने शोरूम में बुर्का पहनकर एंट्री की। फिर वह पांच मंजिला शोरूम में इधर से उधर घूमता रहा। इस दौरान उसने लेडिस की आवाज निकालते हुए कर्मचारी से बात करने की भी कोशिश की। कर्मचारी को शक हुआ। उसने अन्य लोगों को यह बात बताई। बुर्का वाले व्यक्ति की तलाश की गई, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। कर्मचारियों को लगा कि वह बाहर चला गया है। लेकिन शातिर चोर शोरूम के पहले माले स्थित स्टोर रूम (गोदाम) में छिप गया।
Raipur City Crime: बाहर दूसरे साथी कर रहे थे इंतजार
पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि चोरी के दौरान बाहर भी कुछ लोग मौजूद थे। जो बुर्के वाले चोर की मदद कर रहे थे। जब वह जमीन पर गिरा तो वही लोग उसे उठाकर लेकर भागे। बताया जा रहा है कि भागने के दौरान भी चोर बुर्का पहना हुआ था। फिलहाल इस मामले में क्राइम ब्रांच समेत सिविल लाइन थाना पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।