
RailOne app: नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की जर्नी आसान करने के लिए एक नया सुपरऐप RailOne लॉन्च किया है। इस ऐप को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में रेलवे की तकनीकी इकाई CRIS के 40वें स्थापना दिवस पर लॉन्च किया। अब आपको टिकट बुकिंग, ट्रेन ट्रैकिंग, खाना ऑर्डर करने या शिकायत दर्ज करने के लिए अलग-अलग ऐप्स डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। RailOne में सबकुछ एक ही जगह मिलेगा!
RailOne app: क्या-क्या कर सकते हैं RailOne से
1.टिकट बुकिंग: रिजर्व्ड, अनरिजर्व्ड और प्लेटफॉर्म टिकट आसानी से बुक करें। अनरिजर्व्ड और प्लेटफॉर्म टिकट पर 3% की छूट भी मिलेगी।
2.लाइव ट्रेन ट्रैकिंग: ट्रेन कहां है, प्लेटफॉर्म नंबर क्या है, सब रियल-टाइम में पता करें।
3.PNR स्टेटस: अपनी टिकट का स्टेटस चेक करें।
4.खाना ऑर्डर: ट्रेन में बैठे-बैठे खाने का ऑर्डर करें।
5.शिकायत दर्ज: Rail Madad के जरिए शिकायत दर्ज करें और फीडबैक दें।
6.पोर्टर और टैक्सी बुकिंग: स्टेशन पर पोर्टर या आखिरी मील के लिए टैक्सी बुक करें।
7.R-Wallet: रेलवे का डिजिटल वॉलेट, जिसमें mPIN या बायोमेट्रिक से पेमेंट करें।
RailOne app: क्या है खास RailOne में
RailOne को यूजर-फ्रेंडली बनाया गया है, ताकि पहली बार इस्तेमाल करने वाले भी आसानी से समझ सकें। यह कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है, जिससे देश के हर कोने के लोग इसे इस्तेमाल कर सकें। सिंगल साइन-ऑन की सुविधा है, यानी RailConnect या UTSonMobile के पुराने लॉगिन डिटेल्स से ही लॉगिन कर सकते हैं। नया यूजर मोबाइल नंबर और OTP से रजिस्टर कर सकता है।
RailOne app: कितना तेज
रेलवे का दावा है कि यह ऐप एक मिनट में 1.5 लाख टिकट बुकिंग और 40 लाख पूछताछ को हैंडल कर सकता है। साथ ही, दिसंबर 2025 तक नया पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) लॉन्च होगा, जो और भी तेज और एडवांस होगा। इसमें दिव्यांगजनों, स्टूडेंट्स और मरीजों के लिए खास बुकिंग ऑप्शंस होंगे। RailOne ऐप फ्री में गूगल प्ले स्टोर (एंड्रॉयड) और ऐप्पल ऐप स्टोर (iOS) पर उपलब्ध है।