Ragging in medical college: Professor did not like hair style of a medical student, took him to a salon and got his head shaved
हैदराबाद। Ragging in medical college: तेलंगाना के एक मेडिकल कॉलेज में हैरान करने वाली घटना सामने आई है। कुछ वरिष्ठ छात्रों और एक सहायक प्रोफेसर को एक प्रथम वर्ष के छात्र की हेयर स्टाइल पसंद नहीं आई, जिसके चलते उसे नाई की दुकान ले जाकर सिर मुंडवा दिया गया। इस घटना के बाद तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री ने मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। यह घटना 12 नवंबर की बताई जा रही है।
Ragging in medical college: हेयर स्टाइल को लेकर विवाद
जानकारी के अनुसार, मेडिकल छात्रावास में कुछ सीनियर छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्र से कहा कि उसकी हेयर स्टाइल कॉलेज के अनुशासन के अनुकूल नहीं है और उसे बाल ट्रिम करवाने का निर्देश दिया। छात्र ने बाल ट्रिम करवाकर सीनियरों की बात मान ली, लेकिन इसके बाद रैगिंग विरोधी समिति के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी और एक सहायक प्रोफेसर ने उसकी हेयर स्टाइल को “अजीब” बताते हुए उसे सैलून ले जाकर सिर मुंडवा दिया।
Ragging in medical college: प्राचार्य ने बनाई जांच समिति
मामले की जानकारी प्राचार्य तक पहुंचने पर उन्होंने संबंधित चिकित्सा अधिकारी को छात्रावास से हटाने और घटना की जांच के लिए एक समिति गठित करने का आदेश दिया। प्राचार्य ने कहा कि सहायक प्रोफेसर द्वारा इस प्रकार की गतिविधि में शामिल होना अनुचित है। दूसरी ओर, विभाग का कहना है कि उनका उद्देश्य केवल छात्र को अनुशासन में लाना था और कोई दुर्भावना नहीं थी।