
रायपुर।PWD EE suspended: छत्तीसगढ़ के राजनांदगाव जिले के PWD के EE एके चौहान को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई 2 सितंबर को प्रभारी मंत्री विजय शर्मा की बैठक में उनकी अनुपस्थिति के चलते की गई। नोटिस में यह स्पष्ट किया गया है कि उनकी गैरहाजिरी के बाद यह कदम उठाया गया है।