
सरगुजा: काली मां पर विवादित टिप्पणी करने वाले सरगुजा जिले के प्रोफेसर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि गिरफ्तारी से पहले प्रोफेसर ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी थी। उनसे कहा था कि मैं खुद हिन्दू हूं और मां काली का बहुत बड़ा उपासक हूं। दरअसल, छत्तीसगढ़ के सरगुजा में पीजी कॉलेज के सीनियर प्रोफेसर ने मां काली को ‘बिग डेविल’ बताते हुए विवादित टिप्पणी की थी। प्रोफेसर ने कॉलेज के वॉट्सऐप ग्रुप में यह पोस्ट की थी।
प्रोफेसर की पोस्ट के बाद हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा था। मामला बढ़ता देख प्रोफेसर ने वीडियो जारी कर सभी से माफी मांग ली थी। मामले जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, पीजी कॉलेज के बॉटनी प्रोफेसर एचडी महार ने शुक्रवार सुबह वॉट्सऐप ग्रुप पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में प्रोफेसर ने मां काली को लेकर कई विवादित बातें लिखीं। उसने मां काली को शैतान तक कह दिया था। इस पोस्ट को ग्रुप के कुछ लोगों ने वायरल कर दिया। जिसके बाद हिन्दू संगठनों ने पोस्ट पर एतराज जताते हुए। पुलिस से कार्रवाई की मांग की। इस मामले में बीजेपी जिला मंत्री इंदर कुमार भगत की शिकायत पर गांधीनगर थाने में प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। संगठनों ने मांग करते हुए कहा कि प्रोफेसर को तत्काल निलंबित किया जाना चाहिए।
प्रोफेसर के खिलाफ जब विवाद बढ़ने लगा तो प्रोफेसर ने माफी का वीडियो बनाकर उसी ग्रुप में शेयर किया। उन्होंने कहा कि मेरी पोस्ट से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। जिस कारण से मैं माफी मांगता हूं।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
गांधीनगर थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि प्रोफेसर एसडी महार के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धारा में केस दर्ज हुआ था। फिलहाल उन्हें इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।