नई दिल्ली। Mukesh Chandrakar Murder: छत्तीसगढ़ में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर प्रियंका गांधी ने कहा कि भ्रष्टाचार का खुलासा करने पर उनकी हत्या कर दी गई। प्रियंका गांधी ने उनके परिजनों के लिए की मुआवजे की मांग की है।
Mukesh Chandrakar Murder: वायनाड से सांसद और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने पत्रकार की हत्या की निंदा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, बस्तर, छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार स्तब्ध करने वाला है।
Mukesh Chandrakar Murder: खबरों के मुताबिक, मुकेश ने अपनी रिपोर्ट में भ्रष्टाचार का खुलासा किया था जिसके बाद उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। मेरी राज्य सरकार से मांग है कि इस मामले में सख्त और त्वरित कार्रवाई हो, दोषियों को कड़ी सजा मिले और दिवंगत के परिजनों को उचित मुआवजा एवं नौकरी पर विचार किया जाए। विनम्र श्रद्धांजलि।
बस्तर, छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार स्तब्ध करने वाला है। खबरों के मुताबिक, मुकेश जी ने अपनी रिपोर्ट में भ्रष्टाचार का खुलासा किया था जिसके बाद उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई।
मेरी राज्य सरकार से मांग है कि इस मामले में सख्त और त्वरित कार्रवाई हो,… pic.twitter.com/I1TwRJXOFW
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 4, 2025
Mukesh Chandrakar Murder: बता दें कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड की जांच के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर आईपीएस मयंक गुर्जर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय एसआईटी गठित कर दी गई है। शनिवार को हत्याकांड के आरोपी ठेकेदार के ठिकानों पर बुलडोजर चलाने के साथ ही उसके बैंक खातों को भी होल्ड करवाया गया है। हत्या के तीन आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में इन तीनों ने पत्रकार की हत्या करने की बात को कबूला है।