Uncategorized

स्कूल में महिला टीचर के साथ रोज मनाते थे प्रिंसिपल साहब रंगरलियां; 2-2 मिनट के कई वीडियो वायरल

घोर कलजुग आ गया है. शिक्षा के मंदिरों को शर्मसार किया जा रहा है. कहीं स्कूल में मेल और फीमेल टीचर किस कर रहे हैं. जेल में लेडी जेलर कैदी के साथ संबंध बना रही है तो कहीं महिला टीचर क्लास खत्म होने के बाद स्टूडेंट के साथ शारीरिक संबंध बना रही है. कहीं कोई प्रिंसपल सर स्कूल में अपनी ही टीचर से ओरल सेक्स करा रहा है. कॉलेज में पढ़ने वाले कुछ लड़के और लड़कियां यौन सुख से जुड़ी चीजों पर कविता बनाकर रील पोस्ट कर रहे हैं. फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम तक ऐसे सैकड़ों शॉर्ट वीडियो की भरमार है, जिसमें युवा और युवतियां सोशल मीडिया पेज के फॉलोवर्स बढ़ाने और यू-ट्यूब चैनल सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए अश्लील और दुअर्थी भाषा का वीभत्स और भौंडा प्रदर्शन कर रहे हैं.

Brake at red light: थाना में खानापूर्ति, अपनो पर नही,DMF का अर्थ, कागज देने में असमर्थ..हमने जो कहा सो किया,पांच रुपईया बारह आना…

जेल… डीसीपी ऑफिस और स्कूल कोई जगह सेफ नहीं!

आपको बताते चलें कि 5 जनवरी को कर्नाटक के एक थाने का वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें डीसीपी साहब जमीन विवाद में मदद करने के नाम पर महिला से थाने में ओरल सेक्स करा रहे थे. एक शहर में हवस में पड़कर कानून भूल गए पुलिस कमिश्नर ने अपने से करीब 17 साल छोटी लेडी कान्स्टेबल को घर बुलाकर सेक्स किया था. दुनिया में ऐसे न जाने कितने मामलों की भरमार है. पुलिसवाले बड़े साहब के बाद अब प्रिंसपल सर की करतूतों का वीडियो वायरल होने से एक और सफेदपोश हैवान का भांडा फूट गया है.

 

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के सरकारी स्कूल में प्रिंसपल और महिला टीचर के किस करने और ओरल सेक्स के कई अश्लील वीडियो वायरल हो रहे हैं. सरकारी स्कूल के ऑफिस में चल रही अश्लील यौन हरकतों के दर्जनों सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद न सिर्फ शिक्षा विभाग बल्कि पूरे जिले में में हड़कंप मचा है. सभी वीडियो में दोनों स्कूल के अंदर खुले आम अश्लील हरकतें करते दिख रहे हैं.

Brake at red light: थाना में खानापूर्ति, अपनो पर नही,DMF का अर्थ, कागज देने में असमर्थ..हमने जो कहा सो किया,पांच रुपईया बारह आना…

 

दोनों सस्पेंड

2 और 4 मिनट की कई वीडियो क्लिप्स वायरल हो रही हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि महिला टीचर अपनी सीट पर बैठी हैं, चंद सेकेंड्स में प्रिंसपल आते हैं फिर काम क्रीडा शुरू हो जाती है. उनकी सारी करतूत उसी कमरे में लगे सीसीटीवी में कैद होती रहती है और उन्हें भनक तक नहीं लगती है. अलग अलग दिन के वीडियो अलग-अलग कपड़ों में दिख रहे हैं. मामले का खुलासा होने के बाद शिक्षा विभाग ने प्रिंसपल और महिला टीचर दोनों को सस्पेंड कर दिया है.

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

तीन महीने अक्टूबर 2024 में उज्जैन के माकड़ोन स्थित प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल का अपनी ही स्कूल की महिला टीचर से अश्लील बातचीत का ऑडियो सामने आया था. स्कूल संचालक ने एक्शन लेते हुए प्रिंसिपल समेत चार लोगों को नौकरी से निकाल दिया था.

गौरतलब है कि टीचर और स्टूडेंट्स के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. ऑस्ट्रेलिया से लेकर अमेरिका तक कई टीचरों को अपने स्टूडेंट्स के साथ यौन संबंध बनाने की वजह से नौकरी से हाथ धोने के साथ जेल तक जाना पड़ा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button