Featuredछत्तीसगढ़राजनीति

President’s Colour Award: 1 मार्च 2026 से पहले छत्तीसगढ़ से खत्म कर देंगे नक्सलवाद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की राज्य पुलिस बल की तारीफ

रायपुर। President’s Colour Award: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित राष्ट्रपति कलर अवार्ड समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि केंद्र और छत्तीसगढ़ सरकार 31 मार्च 2026 से पहले राज्य से नक्सलवाद के खतरे को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

President’s Colour Award: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ पुलिस को राष्ट्रपति कलर अवार्ड मिलने पर बधाई दी। शाह ने कहा, राष्ट्रपति का कलर अवार्ड सिर्फ एक पुरस्कार नहीं है, यह सेवा, समर्पण और बलिदान का प्रतीक है। यह उन अनगिनत चुनौतियों की याद दिलाता है, जिनसे पुलिस को निपटना पड़ता है।

 

President’s Colour Award: शाह ने कहा कि राज्य नेतृत्व, मुख्यमंत्री, राज्य के गृह मंत्री ने संकल्प लिया है और भारत सरकार भी आपके संकल्प के प्रति प्रतिबद्ध है। हम सब मिलकर 31 मार्च 2026 से पहले छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म कर देंगे। अमित शाह ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने पिछले एक साल में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।

 

President’s Colour Award: नक्सलियों को मुख्यधारा में शामिल होने की अपील

 

इस दौरान अमित शाह ने नक्सलियों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति की भी सराहना की। उन्होंने नक्सलियों को हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने बहुत अच्छी सरेंडर पॉलिसी बनाई है। मुख्य धारा में आप शामिल हो जाइए, हथियार छोड़ दीजिए, विकास के रास्ते पर आ जाइए।

 

President’s Colour Award: एक साल में 287 नक्सलियों का खात्मा

 

छत्तीसगढ़ पुलिस ने पिछले एक साल में 287 नक्सलियों को मार गिराया गया और 1000 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान 837 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण किया। चार दशकों में पहली बार नक्सली हिंसा में नागरिकों और सुरक्षा बलों की मौत का आंकड़ा 100 से कम हुआ है। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 10 साल में पूरे देश में नक्सलवाद पर लगाम लगी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button