Featuredक्राइमदेशपुलिस

पुलिस की वर्दी और कंधे पर दो स्टार, फर्जी दारोगा शराब की खेप के साथ गिरफ्तार

न्यूज डेस्क।बिहार की राजधानी पटना में एक फर्जी दारोगा शराब की बड़ी खेप के साथ पकड़ा गया है। अगमकुआं थाना क्षेत्र के एनएमसीएच के पास उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार की सुबह एक फर्जी दारोगा को 200 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। वह वर्दी में था और एसवीयू से एनएमसीएच की ओर जा रहा था, तभी उत्पाद विभाग की टीम ने उसे पीछा कर रोका। पहले तो वह उत्पाद विभाग के अधिकारियों को ही हड़काने लगा, पर उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने उसकी क्लास लगाई तो वह सहम गया और असलियत उगल दी।

उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। नकली दारोगा के साथ गाड़ी के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया। उत्पाद विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि एसवीयू गाड़ी जिसपर पुलिस का स्टीकर लगा है विदेशी शराब की तस्करी आरा से पटना की ओर आ रही है। अधिकारियों की टीम ने पहले से मुस्तैद थी। जैसा बताया गया था वैसी ही एक गाड़ी एनएमसीएच के पास देखी गई, लेकिन उसमें पुलिस की वर्दी में दो स्टार लगाए हुए एक शख्स बैठा था।

छापेमारी टीम को पहले लगा कि सूचना गलत है, लेकिन शक के आधार पर वाहन का पीछा कर उसे रोका गया। गाडी में बैठे फर्जी दारोगा ने पहले उत्पाद विभाग के अधिकारियों को हड़काया। उसका रौब देखकर कुछ देर के लिए अधिकारी सकते में आ गए, लेकिन जब वाहन की चेकिंग की गई तो विदेशी शराब के 1105 ट्रेटा पैक मिले। कुल करीब दो सौ लीटर शराब बरामद हुई। इसके बाद एक बार फिर फर्जी दारोगा से पूछताछ शुरू हुई।

उसने बताया कि वाहन चेकिंग से बचने के लिए उसने वर्दी पहन ली थी। पूछताछ में उसने अपना नाम रवि किशन और छपरा का रहने वाला बताया। उसके साथ गाडी का ड्राइवर रौशन कुमार को भी शराब तस्करी के आरोप में विभाग ने गिरफ्तार कर लिया। वह मनेर का रहने वाला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button