नई दिल्ली। Bangladeshi citizens in Delhi: दिल्ली के उपराज्यपाल की ओर से आदेश जारी होने के बाद दिल्ली पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ सर्च कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने एक अभियान के दौरान आउटर दिल्ली में रह रहे 175 संदिग्ध बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया है।
Bangladeshi citizens in Delhi: मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिन लोगों के पास भारतीय दस्तावेज नहीं हैं, उनकी पहचान की जा रही है और उन्हें हिरासत में लेकर कानूनी प्रक्रिया के तहत बांग्लादेश वापस भेजने की तैयारी की जा रही है।
Bangladeshi citizens in Delhi: पुलिस ने अभियान के दौरान घर-घर जाकर जांच की। जांच के दौरान 175 लोग संदिग्ध पाए गए। इसके बाद उनसे गहन पूछताछ की गई। इनके डॉक्यूमेंट्स की जांच की गई तो संदिग्ध पाए गए। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Bangladeshi citizens in Delhi: दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी लोगों का मामला दशकों से बहस और विवाद का केंद्र रहा है। दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है। इससे पहले यह मुद्दा एक बार फिर से गरमा गया है। दिल्ली के उपराज्यपाल ने रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एलजी से निर्देश मिलने के बाद पुलिस ने बांग्लादेशी लोगों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिया है।