Featuredकोरबासामाजिक

Korba Breaking: जेल ब्रेक कांड में पुलिस को बड़ी सफलता: चार में से दो बंदी रायगढ़ से गिरफ्तार, दो की तलाश..

कोरबा, 5 अगस्त 2025। कोरबा जिला जेल से फरार हुए चार बंदियों के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। फरारी के तीन दिन बाद पुलिस ने चार में से दो बंदियों को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है, जबकि दो अन्य अब भी फरार हैं।

जेल से हुई इस बड़ी चूक के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए जेलर और चार जेल प्रहरियों को निलंबित कर दिया है। जेल की सुरक्षा व्यवस्था में भारी चूक सामने आने के बाद लगातार आलोचना झेल रहे जेल प्रशासन पर यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले चार विचाराधीन बंदी कोरबा जिला जेल से फरार हो गए थे। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने पूरे जिले में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद दो बंदियों को रायगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया।

बाकी दो बंदियों की तलाश अब भी जारी है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा।

इस बीच फरार बंदियों के संबंध में सूचना देने वालों को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को इन बंदियों के बारे में कोई जानकारी हो, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

जेल प्रशासन की लापरवाही पर गिरी गाज

घटना के बाद की गई जांच में सामने आया कि जेल की सुरक्षा में गंभीर लापरवाही हुई थी। इसी के चलते जेलर समेत चार जेल प्रहरियों को निलंबित कर दिया गया है। शासन ने स्पष्ट कर दिया है कि ऐसी घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कोरबा जेल ब्रेक मामला अब राज्यभर में चर्चा का विषय बन गया है और इससे छत्तीसगढ़ की जेल सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button