BreakingFeaturedकोरबाक्राइम

Korba : जुआ फड़ पर पुलिस का छापा , 157 हजार नगद 10 बाइक के साथ पकड़े गए 12 जुआरी..

कोरबा। गोढ़ी में मन्नू के बाड़ी में चल रहे जुआ फड़ पर सिविल लाइन ,उरगा और साइबर सेल की टीम संयुक्त छापेमारी करते हुए 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े जुड़ाडियों से लगभग 1,57,000 रुपए व 10 दो पहिया वाहन, एक कार, मोबाईल, तास पत्ती, एलईडी लाईट, बिजली वायर, दरी जब्त किया है।

 


बता दें कि मुखबीर से सूचना मिली कि मन्नू उर्फ अमित ग्राम गोढ़ी का रहने वाला है। मन्नू ग्राम गोढ़ी के आसपास के गांवों से जुआड़ियों को बुलाकर बकरा भात का आयोजन कर रात्रि में जुआ खेलवाने का काम करता था। इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को मिलने पर गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर, यातायात एवं सायबर सेल प्रभारी रविंद्र कुमार मीना, नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का, के मार्गदर्शन में पुलिस की संयुक्त टीम बनाया गया जिसमें निरीक्षक प्रमोद डनसेना सिविल लाईन कोरबा, उरगा प्रभारी उनि राजेश तिवारी व सायबर सेल अजय सोनवानी के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाकर मुखबीर सूचना पर बताए गए पता ग्राम गोढ़ी रवाना किया गया। टीम के सदस्यों के द्वारा रकततराई ग्राम गोढ़ी मन्नू उर्फ अमित के बाड़ी में घेराबंदी कर जुआ खेलने वाले जुआडियों को दबोचा लिया गया । पकड़े गए जुआड़ियों से कुल जुमला रकम नगदी रकम 1,57,000 रु, एक दरी जामनी कलर, सिरका कंपनी का एलईडी लाईट एवं बिजली वायर, 10 दो पहिया वाहन, एक कार को जब्त किया गया। आरोपिया के खिलाफ धारा ३ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

इनका रहा सराहनीय योगदान

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक प्रमोद डनसेना थाना प्रभारी सिविल लाईन रामपुर, सायबर सेल उप निरीक्षक अजय सोनवानी, थाना प्रभारी उरगा उपनिरीक्षक राजेश तिवारी, सउनि दुर्गेश राठौर, आर. जितेंद्र सोनी, योगेश राजपूत, संदीप भगत, शेख शहबान, प्रमेंद्र चंद्रा, धर्मेंद्र यादव, सायबर सेल से आर. आलोक टोप्पो, सुशील यादव, डेमन ओग्रे, विरकेश्वर की सराहनीय भूमिका रही।

इन्हें किया गया गिरफ्तार

1. गौतम सिंह कंवर पिता मद्राज सिंह उम्र 31 साल पता कुकरीचोली उरगा

02. बसंत भण्डारी पिता स्व. झंगलाराम भण्डारी उम्र 28 साल पता खडियापारा ग्राम गोढी

03. देवेन्द्र कुमार पिता स्व० मंगल सिंह उम्र 32 साल पता ग्राम अंजोरीपाली भैसमा

04. राजकुमार बरेठ पिता स्व० छेदुलाल बरेठ उम्र 37 साल पता अंजोरीपाली भैसमा उरगा

05. दिनेश कुमार टण्डन पिता छतराम टण्डन उम्र 40 साल पता कर्रानारा भैसमा उरगा

06. हरविन्द सिंह पिता श्री गोपाल सिंह उम्र 27 साल पता बस्ती पारा भैसमा

07. मनेस कुमार पिता उदेराम सतनामी उम्र 34 साल पता अंबेडकर नगर बेदरकोना

08. अमीत कुमार पिता मनोज कुमार गांगुली उम्र 28 साल पता बाजारचौक गोढी

09. रामकुमार केवट पिता परदेसी राम केंवट उम्र 32 साल पता बाजार चौक भैसमा

10. मधुसुदन प्रसाद जायसवाल पिता संतोष जायसवाल उम्र 35 साल पता

11. संजय कवंर पिता साधु कवंर उम्र 44 साल पता भैसमा बस्ती थाना उरगा

12. ईनवर सिंह पिता दमेन्द्र कुमार डहरिया उम्र 27 साल पता बाजार चौक उप स्वास्थ्य केन्द्र गोढी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button