रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा रात में स्वयं निकलकर व्हीआईपी रोड क्षेत्र में कई कैफे और रेस्टॉरेंट पर छापेमारी की गई। यह कार्रवाई उन शिकायतों के आधार पर की गई, जिनमें आरोप लगाया गया था कि ये निर्धारित समय से अधिक खुली रहती हैं और अवैध शराब बेचती हैं।
बता दें कि रात के 1 बजे, पुलिस टीम ने ग्राहक बनकर विभिन्न रेस्टॉरेंटों में जाकर आर्डर पर शराब सर्व करने पर कार्रवाई की। आबकारी एक्ट, कोटपा एक्ट और अन्य प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत ये कार्रवाई की गई। इस दौरान कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से कुछ के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।
छापेमारी में कुल 32 पौवा देशी शराब, 8 लीटर अंग्रेजी शराब, 13 लीटर बीयर, 1 किलो तंबाकू, 3 हुक्का पाइप और 3 हुक्का पॉट जप्त किए गए। अवैध शराब के साथ सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
ये रेस्टॉरेंट और कैफे की छापेमारी
पिन्टू ढाबा, पाजी द पिण्ड, सरदार द किचन, द लिविंग रूम कैफे, एरिया 36 रेस्टॉरेंट, द बर्न हाउस कैफे शामिल है। अधिकारी ने यह भी बताया कि आबकारी विभाग को लाइसेंस कैंसल करने के लिए पत्र लिखा जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया है कि ऐसे छापे आगे भी जारी रहेंगे ताकि अवैध शराब के कारोबार पर नियंत्रण पाया जा सके।