मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिले के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र स्थित रम्पुरवा गांव में शनिवार को एक सड़क हादसे में तीन लोगों के जख्मी होने के बाद उत्पन्न हुई खतरनाक स्थिति को संभालने गई पुलिस की टीम पर हमला हो गए। हालात संभालने के लिए पुलिस की ओर से लाठीचार्ज व फायरिंग की गई। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
साथ ही, स्थिति को खराब करनेवालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। बताया गया है कि रम्पुरवा गांव में एक टाटा मैजिक वाहन के चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया। इस कारण गांव के सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को धक्का लग गया। गांव के जयनारायण बैठा, सूरज कुमार और चिरैया निवासी रंजीत बैठा घायल हो गए।
वाहन और चालक को बनाया बंधक
घटना से नाराज लोगों ने वाहन और चालक को अपने कब्जे में ले लिया। इस बीच, पुलिस पेट्रोलिंग और डायल-112 की टीम सूचना मिलते घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस गांववालों से चालक को मुक्त कराकर थाने पर लाने लगी। इसी बीच गांव के कुछ लोगों ने पुलिस को घेरने और उलझने की कोशिश की।