
कोरबा। चौकी कोरबी, थाना पसान पुलिस ने महिला से दुष्कर्म और मारपीट के मामले में आरोपी शिव भजन मार्को (38 वर्ष), निवासी बागबुडी, को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया। घटना 10 अगस्त 2025 की है, जब पीड़िता ग्राम सेंधा से बस पकड़ने के लिए खड़ी थी। आरोपी ने “मैं घर छोड़ देता हूं” कहकर पीड़िता को अपनी स्कूटी पर बैठाया और रास्ते में मार्टिन जंगल ले जाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता को धमकाया और मारपीट की।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 149/2025, धारा 64(1), 87, 115(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया और शाम 8:30 बजे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
तेज कार्रवाई का निर्देश
महिला संबंधी गंभीर अपराध होने पर पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी ने तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर और एसडीओ पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी कोरबी ने टीम बनाकर कार्रवाई की।
पुलिस टीम की भूमिका
गिरफ्तारी में एएसआई सुरेश जोगी, आरक्षक संजय साहू, भीषम नारंग, विक्रम और रितेश शर्मा का विशेष योगदान रहा।