
कोरबा में पत्नी की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पारिवारिक विवाद के चलते दबाकर हत्या करने का आरोप, आरोपी न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
कोरबा, 10 सितंबर 2025। कोरबा जिले के थाना बालकोनगर पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। मामला 10 सितंबर को सामने आया जब प्रेमसाय मझवार ने अपनी बहन लगनी बाई मझवार (35), निवासी लक्ष्मणगढ़, जिला सरगुजा की संदिग्ध मृत्यु की सूचना दी।
पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि
मर्ग जांच में नक्शा, पंचायतनामा, परिजनों के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अध्ययन से सामने आया कि मृतिका की मौत पारिवारिक विवाद के दौरान पति महेन्दर मझवार द्वारा दोनों हाथ से मुंह और नाक दबाने के कारण हुई।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 512/2025 धारा 103(1) BNS एवं 187 BNSS के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।