
PM Modi Raipur Visit: रायपुर। पीएम नरेंद्र मोदी एक नवंबर को नए विधानसभा भवन में दिवंगत पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। मोदी विधानसभा परिसर में सभा को भी संबोधित करेंगे। बता दें कि,मोदी 31 अक्टूबर को यहां पहुंचेंगे, और एक तारीख को कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पीएम नवा रायपुर के सेक्टर-14 के करीब 52 एकड़ क्षेत्र में फैले नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे।
PM Modi Raipur Visit: इससे पहले वो विधानसभा परिसर में दिवंगत पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। प्रतिमा विधानसभा परिसर के मुख्य द्वार पर स्थापित कर दी गई है। इससे परे मौजूदा विधानसभा भवन में स्थापित महात्मा गांधी, और पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा को नए विधानसभा भवन परिसर में स्थापित किया जाएगा।
PM Modi Raipur Visit: मोदी विधानसभा परिसर में वृक्षारोपण करेंगे, और विधायकों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाएंगे। इसके बाद विधानसभा परिसर में सभा को संबोधित करेंगे। इसमें नगरीय निकाय, और पंचायत मिलाकर करीब 5 हजार प्रतिनिधियों के रहेंगे।
PM Modi Raipur Visit: तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम सुबह 9 बजे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान के नए ध्यान केन्द्र का लोकार्पण करेंगे। वो ध्यान शिविर में हिस्सा लेंगे। पीएम 31 तारीख की रात को रायपुर पहुंच जाएंगे, यहां रात्रि विश्राम करेंगे। पीएम के कार्यक्रमों को लेकर 40 आईएएस-आईपीएस अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है।
PM Modi Raipur Visit: कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने की तैयारी की समीक्षा
दौरे की तैयारियों को लेकर बुधवार को रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने बैठक ली। बैठक में सभी संबंधित अफसरों को तैयारियों को लेकर जरूरी निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ दायित्वों का निर्वहन करें, ताकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियाँ समयबद्ध और सुचारू रूप से पूर्ण हो सकें।
PM Modi Raipur Visit: इस अवसर पर एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह, निगम आयुक्त विश्वदीप, अपर कलेक्टर नम्रता जैन (आईएएस) तथा जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन सहित पुलिस एवं जिला स्तरीय अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।