BreakingFeaturedछत्तीसगढ़सामाजिक

CG News: इंपेक्शन में प्रीमियम वाइन शॉप पहुंचे कलेक्टर,पूर्व विधायक बोले. लोकेशन ही गलत यह प्रशासन की संवेदनहीनता

CG News: बेमेतरा। जिला कलेक्टर रणबीर शर्मा ने शहर में हाल ही में खुली प्रीमियम वाइन शॉप का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रकाश व्यवस्था, ई-बिलिंग प्रणाली, स्टॉक रजिस्टर, स्वच्छता, ग्राहक सुविधा जैसे बिंदुओं की समीक्षा की और निर्देश दिए कि संचालन पूरी तरह अनुशासित और समयबद्ध हो। उनके साथ अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी, आबकारी उप निरीक्षक वीणा भंडारी और निवेदिता मिश्रा भी उपस्थित रहीं।

CG News: कलेक्टर के निरीक्षण पर कांग्रेस के पूर्व विधायक ने उठाए सवाल, लोकेशन ही गलत, प्रशासन की संवेदनहीनता

कलेक्टर का यह निरीक्षण भले ही प्रशासनिक प्रक्रिया का हिस्सा हो, लेकिन दुकान की लोकेशन को लेकर शहर में चर्चा गरम है। इस निरीक्षण को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने प्रशासन और भाजपा सरकार पर निशाना साधा। पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने प्रशासन और सरकार दोनों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह दुकान महाविद्यालय के ठीक बगल में, कलेक्ट्रेट के सामने, नेशनल हाईवे से सटी हुई, और पास ही वृद्धाश्रम व कस्तूरबा बालिका विद्यालय है। हमने इसकी लोकेशन का शुरू से ही विरोध किया था।

CG News: पूर्व विधायक ने कहा, कलेक्टर के बंगले से सिर्फ 200 मीटर दूर स्थित आत्मानंद स्कूल की छत गिरे एक वर्ष हो गया, फिर भी किसी अधिकारी ने वहां झांकने तक की ज़हमत नहीं उठाई। उन्होंने इसे भाजपा सरकार की जनविरोधी मानसिकता का हिस्सा बताया और आरोप लगाया कि भाजपा की प्राथमिकता शराब है, शिक्षा या जनसेवा नहीं। यह नशे में डुबोने की साजिश है। स्कूलों का कोई निरीक्षण नहीं हो रहा, लेकिन शराब दुकान की व्यवस्था देखने खुद कलेक्टर पहुंचते हैं, ये प्रशासन की संवेदनहीनता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button