रायपुर
PFMS Accounts Irregularities : दुर्ग में स्कूल शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई…! 4 अधिकारी-कर्मचारी निलंबित
कारण बताओ नोटिस का असंतोषजनक उत्तर

दुर्ग, 21 सितम्बर। PFMS Accounts Irregularities : स्कूल शिक्षा विभाग ने दुर्ग जिले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तकियापारा संकुल केन्द्र में वित्तीय अनियमितताओं के चलते दो प्राचार्य सहित कुल चार अधिकारियों/कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
यह है मामला
तकियापारा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वर्ष 2020-21 से 2023-24 के बीच समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित PFMS (Public Financial Management System) खाते के संचालन में भारी अनियमितताएं और लापरवाही सामने आई हैं।निलंबित किए गए अधिकारी-कर्मचारी
- वंदना पाण्डेय – तत्कालीन संकुल प्रभारी, वर्तमान प्राचार्य, शा.उ.मा.वि. स्टेशन मरौदा
- आशा टेकाम – वर्तमान संकुल प्रभारी, प्राचार्य, शा.उ.मा.वि. तकियापारा
- नौशाद खान – तत्कालीन संकुल समन्वयक, वर्तमान पदस्थापना: स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, फरीदनगर
- निजामुद्दीन – तत्कालीन संकुल समन्वयक, वर्तमान पदस्थ: शा. नेहरू प्रा. शाला, तकियापारा