न्यूज डेस्क। दिल्ली में लंबे समय से पेट्रोल-डीजल के रेट भले ही एक ही लेवल पर कामय हो. लेकिन अब मिजोरम सरकार ने दोनों की कीमत में 4 रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है. नई कीमत को महीने की शुरुआत से लागू कर दिया गया है. राज्य के एक मंत्री ने इस बारे में जानकारी दी. मिजोरम के कराधान मंत्री डॉ. वनललथलाना ने कहा कि ईंधन कीमत में यह बढ़ोतरी सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर और रोड मेंटीनेंस के लिए पैसा जुटाने के इरादे से की गई है.
इन दो मद में बढ़ाया गया पैसा?
उन्होंने कहा, ‘सरकार ने सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर और सर्विस सेस के लिए डीजल और पेट्रोल दोनों पर दो-दो रुपये लीटर और रोड मेंटीनेंस के लिए 2 रुपये लीटर का नया शुल्क लगाया है.’ वनललथलाना ने कहा कि नई कीमत राज्य में 1 एक सितंबर से लागू कर दी गई हैं. उन्होंने कहा कि यह फैसला लोगों के फायदे के लिये लिया गया है. वनललथलाना ने कहा कि 4 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी और हाल में वैट शुल्क बढ़ाने के बावजूद पेट्रोल-डीजल का नया रेट साल 2021 की कीमत से कम है.
दिल्ली में दो साल से नहीं बढ़ा रेट
इससे पहले राज्य में पेट्रोल का रेट 93.93 रुपये और डीजल 82.62 रुये लीटर के रेट पर बिक रहा था. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल पिछले करीब दो साल से एक ही रेट पर कायम है. यहां पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है. इस बीच डब्ल्यूटीआई क्रूड 69.60 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 73.10 डॉलर प्रति बैरल पर बने हुए हैं