अंक ज्योतिष शास्त्र में हर एक मूलांक के बारे में खास बातें बताई गई हैं. इसके अनुसार हर मूलांक का एक खास व्यक्तित्व होता है. मूलांक ज्ञात करने के लिए व्यक्ति की जन्म तिथि की जरूरत होती है. उनकी जन्म तिथि के योग को मूलांक कहते हैं. इसमें मूलांक 4 वालों के बारे में कई महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं.
जिस व्यक्ति का जन्म किसी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ हो तो उस व्यक्ति का मूलांक 4 होता है. हर अंकों का संबंध का किसी न किसी ग्रह के साथ होता है. मूलांक 4 का संबंध राहु देव से है. जानते हैं मूलांक 4 वालों के व्यक्तित्व से जुड़ी खास बातें.
गूढ़ विषयों के बहुत अच्छे जानकर
मूलांक 4 वाले लोग राहु के प्रभाव के कारण गूढ़ विषयों के बहुत अच्छे जानकर होते हैं. यह लोग अपने विषय के बारे में बहुत गहरी जानकारी रखते हैं. अपनी इस जानकारी की वजह से ही यह लोग दूसरों को अपनी तरफ बहुत आसानी से प्रभावित कर लेते हैं. मूलांक 4 वाले लोग स्वभाव से बहुत जिद्दी होते हैं. इन लोगों पर सूर्य का भी प्रभाव होता है, जिसकी वजह से यह लोग बहुत साहसी और कुशाग्र बुद्धि के होते हैं.
बिंदास जीवन जीते हैं
मूलांक 4 वाले लोग बहुत बिंदास जीवन जीना पसंद करते हैं. यह लोग बहुत मस्तमौला और मजाकिया स्वभाव के होते हैं. इन लोगों को कभी किसी चीज की चिंता नहीं रहती है. यह लोग बहुत आसानी से दोस्त बना लेते हैं. इन्हें लोगों के बीच घिरा रहना पसंद होता है. यह लोग समय और नियम के बहुत ही पाबंद होते है. ये लोग अपने हर काम को समय पर पूरा करते हैं. यह लोग घूमने-फिरने के भी बड़े शौकीन होते हैं. यह लोग बहुत कम उम्र में ही बड़ा काम कर लेते हैं.
शक्की स्वभाव बनता है परेशानी
मूलांक 4 के लोग शाही जिंदगी जीते हैं. इस मूलांक के लोग बहुत शक्की मिजाज के होते हैं और इसकी वजह से कभी-कभी गलतफहमी भी पाल लेते हैं. अपने शक्की स्वभाव के चलते यह लोग कई रिश्ता खराब कर लेते हैं. यह लोग दिखने में बहुत आकर्षक होते हैं, जिसके चलते इनके कई लोगों से प्रेम संबंध बनते हैं. इस मूलांक के ज्यादातर लोग प्रेम विवाह करते हैं.