Peon ki Kartut : चपरासी स्कूल परिसर में बाहरी लोगों के साथ पी रहा था शराब…छात्राओं ने मना किया तो मारपीट पर हुए उतारू…यहां देखें VIDEO
छात्राओं ने कलेक्टर से की शिकायत

रायगढ़, 05 अगस्त। Peon ki Kartut : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ ब्लॉक के छाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का एक बेहद शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां भृत्य प्रकाश साहू कुछ बाहरी लोगों के साथ स्कूल परिसर में नशा कर रहा था। इस दौरान छात्राओं ने उसे समझाया कि स्कूल परिसर में ऐसा नहीं करना चाहिए, जिसके बाद वह बहस करने लगा और मारपीट पर उतारू हो गया।
यह मामला अब जिलाधिकारी तक पहुंच गया है। पीड़ित छात्रों ने कार्रवाई के लिए कलेक्टर से लिखित शिकायत की है। कलेक्टर से शिकायत करते हुए उन्होंने बताया कि चपरासी प्रकाश साहू कुछ बाहरी लोगों के साथ स्कूल परिसर में नशा कर रहा था, जब छात्राओं ने उसे स्कूल परिसर में ऐसा न करने की चेतावनी दी तो वह बहस और मारपीट करने लगा।
हालांकि, वीडियो में साफ दिख रहा है कि चपरासी प्रकाश साहू कुछ बाहरी लोगों के साथ स्कूल परिसर के पास नशे के समान के साथ नजर आ रहा है। वह बच्चों के साथ दुर्व्यवहार भी करते नजर आ रहा है। बहरहाल, अब देखना यह है कि उच्च अधिकारी इस मामले में कितनी कार्रवाई करते हैं।