
Pahalgam Terrorist Attack Breaking: नई दिल्ली। Army Chief General Upendra Dwivedi reached Srinagar: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान कनेक्शन सामने आने के बाद भारत ने सख्त रुख के बाद प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी शुक्रवार सुबह श्रीनगर पहुंच गए हैं। जनरल उपेंद्र द्विवेदी 15 कोर में सुरक्षा बैठक की समीक्षा करेंगे, इसके साथ ही वह आतंकी हमले वाली जगह पर भी जाएंगेै वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी आज जम्मू-कश्मीर जाएंगे।
Army Chief General Upendra Dwivedi reached Srinagar: बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान कनेक्शन सामने आने के बाद भारत ने सख्त रुख अपनाते हुए सिंधु नदी समझौता स्थगित कर दिया है। इस मुद्दे पर शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह अपने आवास पर एक बैठक करने जा रहे हैं। बैठक में जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल समेत कई सीनियर केंद्रीय मंत्री शामिल हो सकते हैं। इस बीच, भारत ने पाकिस्तान को औपचारिक पत्र लिखकर सिंधु जल संधि को निलंबित करने की सूचना दे दी है।