Featuredदेशसामाजिक

pahalgam attack: लंदन में पहलगाम हमले का विरोध कर रहे हिंदुस्तानी को पाक अधिकारी ने दी सिर कलम करने की धमकी

Pahalgam attack: लंदन। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पूरा देश आक्रोशित है, पाकिस्तान के खिलाफ कड़े एक्शन की मांग कर रहा है। इस एक हमले का असर ऐसा है कि अब दुनिया के अलग-अलग कोने में विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुके हैं। इस कड़ी में लंदन में भी हिंदुस्तानियों ने पाकिस्तानी दूतावास के बाहर एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा था, लेकिन वहां से जो वीडियो सामने आए उन्होंने लोगों के गुस्से को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है।

Pahalgam attack: असल में वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि हिंदुस्तानी तो सिर्फ पहलगाम हमले का विरोध कर रहे हैं, लेकिन एक पाक अधिकारी कैमरे के सामने सिर कलम करने की धमकी दे रहा है, वो ऐसे इशारे कर रहा है जिससे उसकी हरकत साफ समझी जा सकती है।

 

Pahalgam attack: ऐसे इशारे करने वाला आदमी कोई और नहीं बल्कि ब्रिटेन में पाकिस्तान के मिशन में पाकिस्तानी सेना, वायु और सेना के अताशे कर्नल तैमूर राहत है। इस पाक अधिकारी ने अपने हाथ में एयरफोर्स ऑफिसर अभिनंदन की एक तस्वीर भी ले रखी है, उस फोटो पर लिखा है कि Chai Is Fantastic। इसे पूरी तरह भड़काने की एक कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button