बिलासपुर। लेनदेन की शिकायत पर मोपका चौकी प्रभारी को पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने लाईन अटैच कर दिया है। एक थाना प्रभारी अस्थाई तौर पर बदलने के अलावा 23 पुलिसकर्मियों के भी तबादला आदेश जारी किया है।
बताया जा रहा है कि, सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका चौकी में पिछले महीने सैक्स रैकेट चलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की थी। जिसमें नेपाल, पश्चिम बंगाल की लड़कियां भी गिरफ्तार हुईं थी। तब चौकी प्रभारी और एसआई रामनरेश यादव पर सैक्स रैकेट चलाने वालों से पैसे की मांग करने का आरोप लगा था।
इसकी जानकारी मिलने पर एसपी रजनेश सिंह ने उसे दफ्तर बुलाकर पूछताछ भी की थी। लेकिन, एसआई यादव ने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। इस मामले में एक ऑडियो भी एसपी को दिया गया। इससे नाराज एसपी ने एसआई रामनरेश यादव को मोपका चौकी से हटाकर लाइन अटैच कर दिया है।