
CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर प्रशिक्षित बेरोजगार युवा अपना आंदोलन किसी ज्ञापन या मोर्चा के रूप में नहीं करेंगे, बल्कि एक प्रतीकात्मक विवाह आयोजन के रूप में होगा, जिसमें डीएड और बीएड डिग्रीधारी युवा शिक्षक भर्ती की बरात निकालेंगे।
इस आयोजन के जरिये वे सरकार के अधूरे वादों और बेरोजगारी की पीड़ा को समाज के सामने रखेंगे। कार्यक्रम का आयोजन अगस्त महीने के आखिर में करने की तैयारी है। प्रतीकात्मक बरात रायपुर के विभिन्न इलाकों से होकर प्रदेश भाजपा कार्यालय तक जाएगी।
0.CG News: देखें सोशल मीडिया में वायरल हो रहा ‘विवाह निमंत्रण पत्र’
विवाह का शुभ निमंत्रण
सुपुत्र- श्री गरीब मध्यम परिवार
सुपुत्री- श्रीमती डीएड और बीएड कॉलेज
सुपौत्र- घर, परिवार, समाज और राज्य का भविष्य
पता- भारत का 26 वां राज्य, छत्तीसगढ़ सौं. कां. 57,000 शिक्षकभर्ती
सुपुत्र- श्री छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार
सुपुत्री- श्रीमती विधानसभा घोषणा पत्र
सुपौत्र -माननीय प्रधानमंत्री