Featuredदेशसामाजिक

Operation Sindoor Part-2: पाकिस्तान से सटे बॉर्डर इलाकों में कल फिर बड़ी मॉक ड्रिल,कश्मीर से गुजरात-पंजाब-राजस्थान तक अलर्ट

Operation Sindoor Part-2: नई दिल्ली। पाकिस्तान से सटे राज्यों में गुरुवार शाम को मॉक ड्रिल होगी. ये मॉक ड्रिल गुजरात, पंजाब, राजस्थान और जम्मू कश्मीर में होगी। इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी जाएगी। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सरकार ने 4 राज्यों- जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में मॉक ड्रिल करने का आदेश दिया है।

Operation Sindoor Part-2: बता दें, इन 4 राज्यों की सीमा ही पाकिस्तान से लगती है। भारत और पाकिस्तान के बीच 3,300 किलोमीटर से ज्यादा लंबी सीमा है। इसमें जम्मू-कश्मीर से लगने वाली सीमा को नियंत्रण रेखा यानी LoC और पंजाब, राजस्थान और गुजरात से लगनी वाली सीमा अंतर्राष्ट्रीय सीमा शामिल हैं।

Operation Sindoor Part-2: 7 मई को देश के 244 जिलों में हुआ था मॉक ड्रिल करने का ऐलान

इससे पहले भी केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच 7 मई को देश के 244 जिलों में मॉक ड्रिल करने का ऐलान किया था. लेकिन 6-7 मई की रात भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई की।

Operation Sindoor Part-2: ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला किया था, जिसमें कई आतंकवादी मारे गए थे। लेकिन, पाकिस्तान के 12 और आतंकी ठिकानों की लिस्ट तैयार है। पीओके से लेकर पाकिस्तान के अंदर तक आतंक की जड़ों को खत्म करने का ऑपरेशन चल रहा है। जिसके बाद 7 से 10 मई तक 4 दिन तक चले सैन्य टकराव पर पाकिस्तान के अनुरोध पर 10 मई को सीजफायर हो गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button