Uncategorized

Operation Nischay : हेरोइन तस्करी का खुलासा…! 9 सप्लायर गिरफ्तार…1 करोड़ रुपये की संपत्ति भी जप्त…यहां देखें Video

थाना कबीर नगर, आमानाका और सरस्वती नगर में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

रायपुर, 06 दिसंबर। Operation Nischay : रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन ‘निश्चय’ के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 09 हेरोइन सप्लायरों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में लगभग 400 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रुपये बताई जा रही है। एसएसपी लाल उमेद सिंह ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि आरोपियों के कब्जे से 01 हुंडई अल्काज़र कार, 04 मोटरसाइकिल और 10 मोबाइल फोन भी जप्त किए गए हैं। इन संपत्तियों की कीमत लगभग 1 करोड़ 03 लाख रुपये बताई जा रही है।

आरोप और कानूनी कार्रवाई

आरोपियों के खिलाफ थाना कबीर नगर, आमानाका, सरस्वती नगर और थाना आजाद चौक में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 21 (बी), 21 (सी), 29 एनडीपीएस एक्ट और धारा 111 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। रायपुर पुलिस लगातार नशे (Operation Nischay) के विरुद्ध सक्रिय है और ऑपरेशन निश्चय के तहत समय-समय पर बड़ी कार्यवाहियां की जा रही हैं। एसएसपी ने कहा कि नशा तस्करों और सप्लायरों के खिलाफ पुलिस की यह कार्रवाई कानून व्यवस्था और युवा पीढ़ी को सुरक्षित रखने के लिए अहम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button