रायपुर। Open heart surgery started in Ambedkar Hospital: छत्तीसगढ़ के प्रमुख शासकीय अस्पताल, डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय में हार्ट सर्जरी विभाग की विशेषज्ञ टीम ने 50 वर्षीय महिला की सफल ओपन हार्ट सर्जरी कर उसे नया जीवन दिया है। इस ऑपरेशन का नेतृत्व हार्ट सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्णकांत साहू ने किया। महिला का वाल्व रिप्लेसमेंट किया गया है।
Open heart surgery started in Ambedkar Hospital: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने नए वर्ष के मौके पर अस्पताल प्रबंधन को ओपन हार्ट सर्जरी सुविधा की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां बाईपास सर्जरी की सुविधा भी शुरू की जाएगी।
Open heart surgery started in Ambedkar Hospital: महिला का वाल्व सिकुड़ गया था
महासमुंद की रहने वाली 50 वर्षीय महिला को पिछले तीन साल से सांस फूलने की शिकायत थी, और किसी भी प्रकार के काम से उनकी धड़कन बढ़ जाती थी, जिसे हार्ट पल्पिटेशन कहा जाता है। अपनी समस्याओं के साथ महिला अंबेडकर अस्पताल के एडवांस्ड कार्डियक इंस्टीट्यूट में डॉ. कृष्णकांत साहू के पास पहुंची।
Open heart surgery started in Ambedkar Hospital: जांच में पता चला कि महिला के हार्ट के वाल्व में सिकुड़न और एक वाल्व में लीकेज था। डॉक्टर ने तीन साल पहले ही ऑपरेशन की सलाह दी थी, लेकिन ओपन हार्ट सर्जरी का नाम सुनकर महिला और उसके परिवार ने उस समय सर्जरी से मना कर दिया था। बाद में समस्या बढ़ने पर महिला पुनः डॉ. कृष्णकांत साहू से संपर्क की, जिन्होंने उन्हें ओपन हार्ट सर्जरी के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उन्हें मानसिक रूप से तैयार किया।
Open heart surgery started in Ambedkar Hospital: 26 दिसंबर को हुई सर्जरी
26 दिसंबर को महिला की ओपन हार्ट सर्जरी की गई। ऑपरेशन के दौरान महिला के दिल में कृत्रिम वाल्व लगाया गया और एक वाल्व को रिपेयर किया गया। यह ऑपरेशन मेडिकल भाषा में “माइट्रल वाल्व रिप्लेसमेंट बाय यूजिंग बाईलीफलेट मैटेलिक प्रोस्थेटिक वाल्व प्लस ट्राईकस्पिड वाल्व रिपेयर अंडर हार्टलंग मशीन” के रूप में जाना जाता है।
Open heart surgery started in Ambedkar Hospital: सर्जरी के बाद मरीज स्वस्थ
डॉ. कृष्णकांत साहू ने मरीज की हालत के बारे में जानकारी दी और बताया कि ऑपरेशन के बाद महिला का स्वास्थ्य लगातार सुधार रहा है। आज उसने नाश्ता, लंच और रात का खाना अपनी मदद से खाया। ऑपरेशन टीम में डॉ. कृष्णकांत साहू के अलावा कार्डियक एनेस्थेटिस्ट डॉ. वरुण, परफ्यूजनिस्ट राहुल और डिगेश्वर, और नर्सिंग स्टाफ राजेंद्र, नरेंद्र एवं चोवा राम भी शामिल थे।