BreakingFeaturedछत्तीसगढ़सामाजिक

Breaking: IAS विकास शील होंगे छत्तीसगढ़ के 12वें मुख्य सचिव..ADB मनीला से हुए रिलीव

रायपुर। छत्तीसगढ़ को नया मुख्य सचिव मिल गया है। 1994 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी विकास शील गुप्ता को राज्य का 12वां मुख्य सचिव बनाया जाना तय हो गया है। वे एशियाई विकास बैंक (ADB) मनीला से रिलीव हो चुके हैं। शुक्रवार को वहां उनका औपचारिक फेयरवेल भी हो गया। जानकारी के मुताबिक, विकास शील रविवार को भारत लौट रहे हैं और अगले हफ्ते रायपुर पहुंच जाएंगे।

ब्यूरोक्रेसी में चौंकाने वाला बदलाव

यह पूरा घटनाक्रम इतना तेजी से हुआ कि छत्तीसगढ़ की ब्यूरोक्रेसी में बैठे पुराने खिलाड़ी भी हैरान रह गए। बताया जा रहा है कि 12 सितंबर को डीओपीटी ने उन्हें वापस बुलाने का पत्र जारी किया था। अब छत्तीसगढ़ सरकार जल्द से जल्द आदेश निकालकर उन्हें मुख्य सचिव बनाने की घोषणा करेगी। माना जा रहा है कि हफ्तेभर पहले ही आदेश जारी कर दिए जाएंगे, ताकि किसी तरह का जोखिम न रहे।

पत्नी भी IAS, नीति आयोग से रिलीव

विकास शील की पत्नी निधि छिब्बर भी 1994 बैच की IAS हैं। वे नीति आयोग में तैनात थीं और अब उनकी जगह नई नियुक्ति हो चुकी है। शनिवार को निधि छिब्बर को भी नीति आयोग से रिलीव कर दिया जाएगा।

करियर और कार्यकाल

मूल रूप से उत्तरप्रदेश (देहरादून) के रहने वाले विकास शील गुप्ता को IAS बनने के बाद मध्यप्रदेश कैडर मिला था। नवंबर 2000 में राज्य के बंटवारे के बाद वे छत्तीसगढ़ कैडर में आ गए।

कलेक्टर रहे: कोरिया, बिलासपुर और रायपुर

महत्वपूर्ण विभाग संभाले: स्कूल शिक्षा, खाद्य, सामान्य प्रशासन और स्वास्थ्य

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति: 2016 से दिल्ली में विभिन्न पदों पर

ADB पोस्टिंग: जनवरी 2024 से मनीला में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (कार्यकारी निदेशक), कार्यकाल 3 साल का था लेकिन डेढ़ साल में ही उन्हें वापस बुला लिया गया।

शैक्षणिक पृष्ठभूमि

विकास शील ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (BE) और इलेक्ट्रिकल में ही पोस्टग्रेजुएशन (ME) किया है। अपने कॅरियर में उन्होंने कई अहम प्रशासनिक जिम्मेदारियां निभाईं और छत्तीसगढ़ की नौकरशाही में उन्हें कुशल, सख्त और साफ-सुथरी छवि वाले अधिकारी के तौर पर जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button