Korba Collector के खिलाफ ननकी राम कंवर की शिकायत पर जांच तेज…! बिलासपुर कमिश्नर से मांगा गया प्रतिवेदन
सीएम साय ने दिए जांच के निर्देश, जल्द सुलझ सकता है विवाद

कोरबा, 02 अक्टूबर। Korba Collector : छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आदिवासी नेता एवं पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर द्वारा कोरबा कलेक्टर अजीत बंसत के खिलाफ लगाए गए गंभीर आरोपों पर सरकार ने संज्ञान लेते हुए बिलासपुर कमिश्नर सुनील जैन से जांच प्रतिवेदन तलब किया है। संभावना जताई जा रही है कि कमिश्नर 4 अक्टूबर को प्रस्तावित धरने से पहले ही अपनी रिपोर्ट सौंप सकते हैं।
क्या हैं आरोप?
ननकी राम कंवर ने कोरबा कलेक्टर पर 14 बिंदुओं में गंभीर आरोप लगाए हैं। इनमें प्रशासनिक अनियमितताओं, आदिवासी हितों की अनदेखी, पक्षपातपूर्ण रवैया और योजनाओं के क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे शामिल हैं। पूर्व मंत्री ने कलेक्टर को हटाने की मांग की है। पूर्व मंत्री कंवर ने स्पष्ट किया है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो वे 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री निवास रायपुर के समक्ष धरना देंगे। उन्होंने कहा कि यह केवल एक व्यक्तिगत मुद्दा नहीं, बल्कि आदिवासी जनता के अधिकारों से जुड़ा प्रश्न है।
मुख्यमंत्री साय ने दिए जांच के निर्देश
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश देते हुए कहा है, शिकायतों की निष्पक्ष जांच की जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री खुद इस विषय पर ननकी राम कंवर से बातचीत भी कर सकते हैं।
क्या होगा आगे?
कमिश्नर 4 अक्टूबर से पहले रिपोर्ट सौंप सकते हैं। रिपोर्ट के बाद कलेक्टर पर कार्रवाई या स्थिति स्पष्ट करने का मौका दिए जाने की संभावना है। अगर कार्रवाई नहीं होती, तो यह मामला राजनीतिक रूप से और तूल पकड़ सकता है, खासकर आदिवासी वर्ग में। ननकी राम कंवर की यह पहल प्रशासनिक जवाबदेही और आदिवासी अधिकारों की रक्षा को लेकर महत्वपूर्ण मानी जा रही है। अब सबकी नजरें कमिश्नर की रिपोर्ट और मुख्यमंत्री के रुख पर टिकी हैं।