BreakingFeaturedछत्तीसगढ़सामाजिक

CG Breaking : कानून-व्यवस्था पर सरकार ने IAS, IPS से मांगा रिजल्ट, दीवाली पूर्व व्यापक फेरबदल.. महिला नेतृत्व की ओर बढ़ेंगे कदम,रेंज और कमिश्नरेट में भी बदलाव

रायपुर। प्रदेश में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं और बिगड़ती कानून व्यवस्था को देखते हुए सरकार कड़े कदम उठाने जा रही है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, 12 नवंबर को रायपुर में एसपी-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। इस बैठक के बाद कई जिलों में पुलिस अधीक्षकों (एसपी) और कलेक्टरों के तबादले किए जाने की संभावना है। खासतौर पर उन जिलों पर फोकस रहेगा, जहां हाल के दिनों में चाकूबाजी, हत्या, लूट और महिला अपराधों जैसी घटनाएं बढ़ी हैं।

सूत्र बताते हैं कि पुलिस मुख्यालय में रिजल्ट देने वाले अधिकारियों की तलाश तेज हो गई है। करीब एक दर्जन आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं, वहीं 2-3 रेंज में आईजी स्तर पर भी फेरबदल संभव है। यह बदलाव दिवाली से पहले लागू होने की संभावना जताई जा रही है, ताकि कानून व्यवस्था में सुधार के प्रयासों को गति दी जा सके।

 

संभावित फेरबदल: इन आईपीएस को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी

सरकार ऐसे अधिकारियों पर भरोसा जता रही है जो पुलिसिंग में ऊर्जा और परिणाम दोनों देते हैं। सूत्रों के मुताबिक

  • राजेश कुकरेजा (2012 बैच) → कोरबा
  • जितेंद्र शुक्ला (2013 बैच) → बिलासपुर
  • मोहित गर्ग (2013 बैच) → रायगढ़
  • उदय किरण (2015 बैच) → धमतरी
  • प्रफुल्ल ठाकुर (2015 बैच) → सूरजपुर
  • सूरजसिंह परिहार (2017 बैच)  महासमुंद
  • अंकिता शर्मा (2018 बैच)  राजनांदगांव

वर्तमान में बस्तर एसपी के पोस्टिंग के लिए  दिव्यांग पटेल (2014 बैच) की भी नई पोस्टिंग की चर्चा है।

 

 

रेंज और कमिश्नरेट में भी बड़ा बदलाव संभव

सरकार बिलासपुर संभाग के किसी बड़े जिले में सलभ सिन्हा को जिम्मेदारी देने पर विचार कर रही है। वहीं, यदि 1 नवंबर को रायपुर में नया पुलिस कमिश्नरेट बनाया जाता है, तो मौजूदा एसएसपी लाल उमेंद्र सिंह के लिए नए जिले की तलाश की जाएगी, क्योंकि नए कमिश्नर के अधीन चार आईपीएस रहेंगे।

अगर रायपुर से अलग एक नया रेंज बनाया गया, तो 2-3 रेंज के आईजी प्रभावित होंगे। इनमें से किसी को कमिश्नर बनाए जाने की भी संभावना है, जिससे सरकार को दो नए आईजी की पोस्टिंग करनी पड़ेगी।

 

इन वरिष्ठ अफसरों को फिर रेंज की जिम्मेदारी मिल सकती है

सरकार के भीतर चर्चा है कि प्रदर्शन के आधार पर कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को फिर रेंज स्तर की जिम्मेदारी दी जा सकती है। इनमें रतनलाल डांगी, बद्रीनारायण मीणा और अजय यादव के नाम प्रमुख हैं।

 

महिला एसपी की संख्या बढ़ाने पर भी विचार

फिलहाल प्रदेश के 33 जिलों में केवल दो महिला एसपी (भावना गुप्ता और अंकिता शर्मा) पदस्थ हैं। चर्चा है कि सरकार स्वेता सिन्हा और भावना पांडे को भी जिला कमान दे सकती है।

 

राजभवन में भी हलचल

राजभवन में पदस्थ एडीसी सुनील शर्मा को फिलहाल नई जिम्मेदारी नहीं मिली है, जबकि उमेश गुप्ता को राजभवन से वापस लौटने के बाद नए कार्यभार का इंतजार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button