कोरबा। एसपी सिद्दार्थ तिवारी ने एसआई और ASI का तबादला आदेश जारी करते हुए CSEB चौकी और रजगामार के प्रभार में फेरबदल आदेश जारी किया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यलय से जारी आदेश के अनुसार सीएसईबी चौकी प्रभारी लक्ष्मण खूंटे को रजगामार प्रभारी बनाया गया है। हाल में प्रमोटेड एसआई जितेंद्र यादव को सीएसईबी का प्रभार दिया है। एएसआई भीम सेन यादव को लेमरू थाने का प्रभार सौंपा गया है।
देखे सूची