रायपुर। पॉवर कंपनी के अफसरो को सरकार नए साल का गिफ्ट देते हुए प्रमोशन के साथ पोस्टिंग दी है। विद्युत कंपनी के जारी सूची के मुताबिक कोरबा एचटी लाइन में सहायक अभियंता (AE) को प्रमोट कर ई ई बनाते हुए कोरबा सिटी का प्रभार दिया गया है।
बता दें कि साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसम्बर को राज्य विद्युत कंपनी के 54 अफसरो को पदोन्नत करते हुए तबादला आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश में कोरबा एचटी लाइन के एई रहे रोशन वर्मा को पदोन्नत कर नई पोस्टिंग करते हुए कोरबा शहर का ईई बनता गया है।
देखें सूची