रायपुर/गरियाबंद। NIA raids: साल 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव पार्टी पर हमले की जांच एनआईए की टीम ने छत्तीसगढ़ के धमतरी और गरियाबंद जिले में छापेमारी अभिायन चलाया। एनआईए ने 11 संदिग्धों के स्थानों पर सर्चिंग अभियान चलाया. गरियाबंद और धमतरी जिलों के जिन स्थानों पर एनआईए ने दबिश दी है।
NIA raids: जिन जगहों पर छापेमारी की गई है नक्सल प्रभावित क्षेत्र रावनडिग्गी, सेमरा, मैनपुर, घोरागांव, केराबाहरा और गरियाबंद शामिल हैं। जांच के आधार पर एनआईए की टीम यह मान रही है कि संदिग्ध प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) आतंकी संगठन के मैनपुर-नुआपाड़ा डिवीजन के ओवर ग्राउंड वर्कर (ओडब्ल्यूजी) और समर्थक थे।
NIA raids: गरियाबंद ब्लास्ट में नक्सलियों का था हाथ
एनआईए की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि नवंबर 2023 की चुनाव ड्यूटी में शामिल सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने हमला किया था। इस हमले में मैनपुर-नुआपाड़ा डिवीजन का हाथ था। जिसमें आईटीबीपी का एक हेड कॉन्स्टेबल शहीद हो गया था। जिन संदिग्ध परिसरों की तलाशी ली गई।
NIA raids: उनके नाम आरसी-05/2024/एनआईए-आरपीआर मामले में एनआईए की जांच के दौरान सामने आए थे। अब तक इस केस में एनआईए ने नक्सली पर्चे, बुकलेट, मोबाइल फोन और डिजिटल डिवाइस को जब्त किया है। कुल 1.50 लाख रुपए भी जब्त किए गए हैं। इस केस में 10 आरोपियों के खिलाफ चार्ज शीट दाखिल किया गया है।